आप उम्मीदवार सुखचैन सिंह सरवारा की चुनाव मुहिम में पहुंचीं विधायक नीना मित्तल
07:43 AM Dec 18, 2024 IST
राजपुरा के वार्ड-2 में मंगलवार को आप उम्मीदवार के हक चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों से बात करतीं विधायक नीना मित्तल। -निस
Advertisement
राजपुरा, ¸17 दिसंबर (निस)
राजपुरा के वार्ड-2 में होने वाले उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से उम्मीदवार एडवोकेट सुखचैन सिंह सरवारा की चुनाव मुहिम को उस समय और बल मिला जब विधायक नीना मित्तल ने साथियों के साथ मिल कर वार्ड के लोगों के पास पहुंच सरवारा के पक्ष में लोगों से समर्थन की अपील की। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुये विधायक नीना मित्तल ने कहा कि बिना किसी पावर के सुखचैन सरवारा ने अपने वार्ड मेें ऐसे कार्य करवाये हैं जो पिछले 20 वर्षों में नहीं हुये थे। इलाके के साथ वार्ड में भी ज्यादा लोग आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से खुश हैं।
Advertisement
Advertisement