पुण्यतिथि पर राज खुराना को किया याद
राजपुरा, 26 दिसंबर (निस)
राजपुरा के पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राज खुराना की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
श्रद्धांजलि सभा में फिक्रमंद वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान नितिन खुराना ने कहा कि उन्होंने राजपुरा को एक नई पहचान दी। उन्होंने कहा कि आज राजपुरा को फिर से राज खुराना जैसे नेता की जरूरत है। उन्होंने हमेशा अपराध मुक्त और आपसी सद्भाव से भरे राजपुरा का सपना देखा था। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सब मिलकर उनके सपनों को साकार करें। नितिन खुराना ने कहा कि राज खुराना का हर सपना, चाहे वह विकास का हो या सद्भावना का, आज भी हमें प्रेरित करता है। उन्होंने कहा, हम सब मिलकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे और राजपुरा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। सभा में वरिष्ठ नेता रमेश कुमार बबला ने कहा कि राज खुराना ने समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया। उनकी दूरदर्शी सोच और सेवा भावना ने राजपुरा को विकास के नए आयाम दिए। हिमांशु वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय राज खुराना न केवल एक कुशल नेता थे, बल्कि एक संवेदनशील और दयालु व्यक्ति भी थे। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने राज खुराना के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नितिन ख़ुराना, रमेश बबला, विजय कुमार, हिमांशु वर्मा, यश कुमार, संजू कुमार भी मौजूद रहे।