विधायक नरिंदर कौर ने फिर शुरू करवायी बासमती धान की खरीद
संगरूर, 4 अक्तूबर निस
संगरूर की विधायक नरिंदर कौर भराज ने अनाज मंडी संगरूर में बासमती धान की खरीद आज फिर से शुरू करवाई है। भराज ने कहा कि आढ़तियों और मजदूरों के बीच बासमती धान की खरीद का मामला सभी पक्षों की सहमति से सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और हर वर्ग की समस्याओं और मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से हल किया जाता है। उन्होंने कहा कि आरती के राज्य स्तरीय मुद्दों को भी मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही हल किया जाएगा और केंद्रीय स्तर के मुद्दों को भी हल करने के लिए आवश्यक प्रयास जारी हैं।
विधायक भारज ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों सहित सभी संबंधित पक्षों को अनाज मंडियों में सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और चालू सीजन के दौरान किसानों को मंडियों में किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार धान की खरीद और भुगतान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बाजार समिति के अधिकारियों को धान खरीद, बिजली, पीने के लिए साफ पानी, साफ-सफाई, शौचालय की सुविधा को लेकर लापरवाही नहीं बरतने का स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है। विधायक नरिंदर कौर भारज ने किसानों से अपील की कि वे अपनी फसल को सुखाकर ही उसकी कटाई करें और अपनी फसल का सही दाम पाने के लिए खेतों में बची हुई पराली को आग लगाने से बचें।
संगरूर की अनाज मंडी में शुक्रवार को बासमती धान की खरीद शुरू करवातीं विधायक नरिंदर कौर भराज। -निस