For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने बांटी राहत सामग्री, परिवहन मंत्री ने किया दौरा

08:26 AM Jul 16, 2023 IST
विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने बांटी राहत सामग्री  परिवहन मंत्री ने किया दौरा
फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी में उतरकर स्थिति का जायजा लेते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 15 जुलाई (हप्र)
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बाढ़ से प्रभावित क्षेेत्रों का जायजा लिया। विधायक ने बाढ़ के पानी में उतरकर पीडि़तों से बातचीत की और उन्हें राहत सामग्री व भोजन के पैकेट वितरित किए। इस दौरान उनके साथ भाजपा उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, मंडलाध्यक्ष नीरज मित्तल, श्रीचंद गौतम, मनोज मंगला सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने बाढ़ पीडि़त लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीडि़तों के लिए गंभीर है। शासन व प्रशासन लगातार उनकी ममद के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में सरकार का हर संभव प्रयास है कि भारी बारिश के कारण यमुना नदी में अचानक बढ़े जल स्तर से फरीदाबाद में किसी भी जान और माल की कोई हानि न हो। विधायक नरेंद्र गुप्ता ने राहत शिविरों में लोगों से बातचीत की। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि वे प्राकृतिक आपदा में अपना योगदान अवश्य दें। विधायक नरेंद्र गुप्ता लोगों की स्थिति देख भावुक हो गए और स्वयं बाढ़ के पानी में उतरकर लोगों की मदद की।

Advertisement

फरीदाबाद में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नयन पाल रावत व दीपक मंगला बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा करते हुए। -हप्र

बाढ़ग्रस्त गांवों में पहुंचे कैबिनेट मंत्री
पलवल/ फरीदाबाद (हप्र/ निस) : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नयनपाल रावत और विधायक दीपक मंगला मोहना गांव पहुंच कर यमुना नदी के तटीय क्षेत्रों में बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि गांव की फिरनी में आना यमुना का पानी आना शुरू हुआ। जहां परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा सरकार हर संभव प्रयास कर आमजन की मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत, विधायक पलवल दीपक मंगला, पलवल की एसडीएम शशि वसुंधरा, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, पलवल से तहसीलदार प्रेम कुमार, डीडीपीओ पलवल उपमा अरोड़ा, मोहना गांव के पूर्व सरपंच दानी पहलवान, रघुवीर पंडित मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement