मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विधायक मोहन लाल बड़ौली ने अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को बांटे हैप्पी कार्ड

10:46 AM Jun 08, 2024 IST
सोनीपत में शुक्रवार को अंत्योदय योजना के लाभार्थी को हैप्पी कार्ड सौंपते विधायक मोहन लाल बड़ौली।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 7 जून (हप्र)
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने शुक्रवार को करनाल में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में वेब कास्टिंग के जरिए प्रदेश के सभी 36 डिपो व सब डिपो पर हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के कार्ड वितरण की शुरुआत की। वहीं जिला स्तर पर सोनीपत के बस स्टैंड पर इस हैप्पी कार्ड वितरण समारोह में राई से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने 10 लाभार्थियों को कार्ड वितरित किये।
जिला स्तरीय कार्ड वितरण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि हरियाणा सरकार की यह पहल प्रदेश के लाखों अंत्योदय परिवारों के चेहरे पर खुशी लेकर आएगी। हैप्पी योजना उन गरीब परिवारों को बहुत बड़ी राहत है जो हर रोज अपना काम धंधा करने के लिए दूसरी जगह पर जाते हैं। इससे इन गरीब परिवारों को आवागमन में बहुत बड़ी सहूलियत होगी। विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि जो पात्र परिवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे जल्द इस कार्ड के लिए परिवहन विभाग की साइट पर आवेदन करें। इसके अलावा बस स्टैंड पर भी कार्ड जारी करने के लिए बूथ स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सोनीपत में 26 हजार नागरिकों ने हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है। अभी तक जिला में 1800 से अधिक नागरिकों को हैप्पी योजना के कार्ड दिए जा चुके हैं। लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला में 1.25 लाख लोग इस योजना के दायरे में आएंगे। उन्होंने महाप्रबंधक रोडवेज को निर्देश दिए कि बस स्टैंड पर काउंटरों की संख्या आश्यकतानुसार बढ़ाई जाये।

Advertisement
Advertisement
Advertisement