मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक मामन खान की सुरक्षा घटाई कहा-मारने की मिल रही धमकियां

08:48 AM Aug 06, 2023 IST

गुरुग्राम, 5 अगस्त (हप्र)
नूंह में हुई हिंसा के बाद फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान की सुरक्षा घटाई गई है। कांग्रेस विधायक का दावा है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। सुरक्षा की मांग को लेकर विधायक ने शनिवार को ही तीन अधिकारियों को पत्र लिखा है।
विधायक मामन खान ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा वापिस मुहैया कराने की मांग को लेकर डीजीपी हरियाणा, सीआईडी प्रमुख और पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को तीन अगस्त को पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक सुरक्षा नहंी मिली है। जबकि लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। भाजपा नेता जिला मेवात प्रभारी समय सिंह भाटी का भी एक धमकी भरा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह गाली गलौज कर रहा है। हिंसा करवाने का आरोप जो उन पर लग रहे हैं वह बिल्कुल निराधार है। उन्होंने जो भी कहा था वह विधानसभा में सबके समक्ष था। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी जिम्मेदारी है। लोगों ने उन्हें विधायक चुना है। इसलिए क्षेत्रवासियों की आवाज उठाना उनका फर्ज है। धमकी मिलने के बाद अब उनकी जान को खतरा हो गया है। बता दें कि नूंह हिंसा के लिए कुछ लोग कांग्रेस विधायक मामन खान पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मामन खान इंजीनियर ने बताया कि उन्होंने इलाके की आवाज एक विधायक के रुप में विधानसभा में उठाई थी और वह रिकॉर्ड पर है एक विधायक, परिस्थिति और तथ्यों के आधार पर विधानसभा में बोला गया था। उसको वायरल करने में मेरा कोई हाथ नहीं है।

Advertisement

Advertisement