मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक लक्ष्मण यादव ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन

08:06 AM Nov 30, 2024 IST
शुक्रवार को रेवाड़ी के गांव में विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। हप्र

रेवाड़ी, 29 नवंबर (हप्र)
भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को चुनाव में मिली जीत को लेकर धन्यवादी दौरे किये। गांवों में लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। विधायक ने हर गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के भी निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अनेक गांवों में विकास कार्यों का भी उद्घाटन किया। विधायक ने गांव चांदावास में नवनिर्मित अनुसूचित जाति चौपाल का उद्घाटन, गांव लाखनौर तथा गिंदोखर में बनने वाले सड़क रास्ते का शिलान्यास किया। उन्होंने रेवाड़ी बस स्टैंड पहुंचकर रेवाड़ी से भिवानी जाने वाली तथा गांव रेवाड़ी से बोडिय़ा कमालपुर सरकारी स्कूल तक छात्राओं के लिए सरकारी बस को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गांवों के विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये की ग्रांट की भी घोषणा की। विधायक ने कहा कि रेवाड़ी क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो प्यार, दुलार व समर्थन दिया है, उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। रेवाड़ी के किले को फतह करने के लिए उम्मीद से अधिक जनसमर्थन मिला। उन्होंने कहा कि गांवों की समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से समाधान कराया जाएगा। इस मौके पर भाजपा बीकानेर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल छावड़ी, भूपेंद्र यादव, पूर्व जिला पार्षद अमित यादव, जसवंत यादव, महावीर मास्टर, तोताराम, दयानंद आर्य, पूर्व सरपंच शीशपाल, डा. बलवान, कैप्टन देवदत्त, प्रवीण बूढ़पुर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement