मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक लक्ष्मण सिंह ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

11:33 AM Oct 28, 2024 IST
रेवाड़ी में रविवार को बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 27 अक्तूबर (हप्र)
रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा है कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग को पूरा मान-सम्मान देते हुए उनके हितार्थ विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। सरकार का उद्देश्य सभी की समस्याओं का समाधान कर प्रदेश को विकास के मामले में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना है। विधायक यादव रविवार को मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में दीपावली के उपलक्ष्य में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव भी मौजूद रहीं।
विधायक यादव ने सभी को दीपावली के पावन पर्व की बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार है। यह पर्व सभी के जीवन में खुशियां लेकर तथा दीपक की तरह प्रकाशमय हो, ऐसी कामना करते हैं। उन्होंने सफाई कर्मचारी से पूरी मेहनत व लगन के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि सफाई के मामले में रेवाड़ी की हालत बेहतर नहीं है। हम सभी को मिलकर रेवाड़ी साफ-सुथरा एवं स्वच्छ बनाना है। इसमे सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका रहने वाली है।
कोविडकाल के दौरान सफाई कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया। जिसके बूते उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान मिला। उसी प्रकार तमाम सफाई कर्मचारी पूरी ईमानदारी को स्वच्छ बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़े। उनकी जो भी समस्याएं होंगी, उनका समाधान कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरी प्रदेश सरकार एक्शन मोड में कार्य कर रही है। किसी भी लापरवाह व भ्रष्ट अधिकारी तथा कर्मचारियों को नहीं बख्शा जाएगा। प्रदेश सरकार नेक नीयती से कार्य कर रही है तथा जनता भी सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है। इस मौके पर भारी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं रविवार को अंसल टाउनशिप स्थित गौशाला में प्रबंधकारिणी व गणमान्य लोगों की ओर से रेवाड़ी विधायक का सम्मान किया गया। विधायक ने श्याम बाबा की पदयात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा भक्तों को सम्मानित भी किया।

Advertisement

Advertisement