मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक कादियान ने वरिष्ठजनों को वितरित किए सहायक उपकरण

08:09 AM Nov 30, 2024 IST
गन्नौर के बड़ी गांव में जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल सौंपते विधायक देवेंद्र कादियान। -हप्र

गन्नौर (सोनीपत), 29 नवंबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई पुण्य काम नहीं है। उन्होंने कहा कि नर सेवा को ही नारायण सेवा कहा गया है। इसलिए हमें अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। विधायक शुक्रवार को बड़ी गांव में सहायक उपकरण वितरण शिविर कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एलिम्को आसरा संचालक प्रवीन लांबा ने की। इससे पहले बतौर मुख्यातिथि विधायक कादियान ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में विधायक देवेंद्र कादियान ने एलिम्को आसरा सोनीपत की ओर से वरिष्ठ जनों को व्हीलचेयर, कानों की मशीन, डोगा, कमर बेल्ट समेत अन्य उपकरण सौंपे। उन्होंने कहा कि जिन चिन्हित हितग्राहियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं, इनकी सहायता से उनका जीवन बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि एलिम्को आसरा वरिष्ठ जनों व दिव्यांगों के जीवन को सामान्य करने की दिशा में कदम उठा रही है। साथ ही कहा कि जिन लोगों को उपकरण नहीं मिला है, वे पंजीकरण करा लें। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्य अरुण शर्मा, पूर्व सरपंच सुरेश त्यागी, अभिषेक त्यागी, नवीन त्यागी, अमित, प्रमोद शर्मा आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement