विधायक देवेंद्र कादियान ने बुजुर्गों को बांटे सहायक उपकरण
गन्नौर (सोनीपत), 16 नवंबर (हप्र)
विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि सहायक उपकरण मिलने से वरिष्ठ नागरिकों की परिवार के अन्य सदस्यों के ऊपर से उनकी निर्भरता कम होगी और बेहतर जीवन जीने का बुजुर्गों को अवसर मिलेगा। वे अपनी सामान्य दिनचर्या को जीने के साथ समाज की मुख्यधारा से खुद को जुड़ा रख सकेंगे। विधायक कादियान शनिवार को घसौली गांव में एल्मिको आसरा, सोनीपत की ओर से बुर्जुगों को सहायक उपकरण वितरित करने के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग ऐसे हैं, जिन्हें अपनी दिनचर्या के कार्यों को करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उम्र के साथ उन्हें चलने फिरने में भी दिक्कतें आती हैं। ऐसे उपकरण उनकी दिनचर्या को सहज बनाने में मदद करते हैं। इस मौके पर 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसके लिए 117 ने आवेदन किया था। उन्हें व्हीलचेयर, कान की मशीन, हाथ व घुटना बेल्ट, बाथरूम चेयर, गला बेल्ट आदि उपकरण बांटे गए। सहायक उपकरण पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी छलक आई। इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्मिको आसरा संचालक प्रवीन लांबा ने की। इस मौके पर घसौली सरपंच महेश त्यागी, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राजीव त्यागी, हैप्पी त्यागी, मांगेराम त्यागी, जगदीश, श्रीनिवास त्यागी, ओमप्रकाश पंडित, रमेश भिगान आदि भी मौजूद रहे।