विधायक देवेंद्र हंस ने किसान नेता डल्लेवाल का हाल जाना
गुहला चीका, 17 दिसंबर (निस)
मंगलवार को गुहला से कांग्रेस विधायक देवेंद्र हंस ने खनौरी बाॅर्डर पर मरण व्रत पर बैठे किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
विधायक देवेंद्र हंस ने मुलाकात के बाद बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल किसानों की मांगों को पूरी करवाने के लिए पिछले 22 दिनों से मरण व्रत पर हैं।
उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत खराब होती जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार अभी भी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। हंस ने कहा कि अपनी मांगें मनवाने के शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना हर किसी का अधिकार है।
किसान भी अपनी मांगें मनवाने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकारें लाठियां, आसू गैस के गोले व पानी की बौछारें कर किसान पर अत्याचार कर रही हैं। विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत किसानों से बात कर उनकी मांगें माननी चाहिए। इस दौरान विधायक देवेंद्र हंस ने किसानों द्वारा लगाए गए लंगर में ही दोपहर का भोजन ग्रहण किया।