मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विधायक चंद्रप्रकाश को किया सम्मानित

08:27 AM Jan 20, 2025 IST
हिसार में रविववार को विधायक चंद्रप्रकाश को सम्मानित करते विश्वकर्मा समाज के सदस्य। -हप्र

हिसार, 19 जनवरी (हप्र)
समस्त जांगिड़ ब्राह्मण विश्वकर्मा समाज ने सम्मान समारोह आयोजित करके समाज का मान बढ़ाने वाली हस्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश को पगड़ी पहनाकर और अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र-प्रदान करके सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित करने से अन्य लोगों को श्रेष्ठ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। समारोह में विधायक चंद्रप्रकाश के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा को विश्व मुक्केबाजी महासंघ की चैंपियनशिप जीतने पर, 36 घंटे 21 मिनट तक सूर्य नमस्कार करके नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करके गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने वाले विश्व रिकॉर्डधारी संदीप जांगड़ा आर्य, सरदार पटेल कराटे कप में गोल्ड मेडलिस्ट खुशी जांगड़ा व खिलाड़ी भूपेंद्र जांगड़ा को सम्मानित किया गया। समारोह में जांगिड़ समाज जिला हिसार के प्रधान उदय सिंह जांगड़ा, पूर्व प्रधान रामतीर्थ, पूर्व जिला पार्षद ओमप्रकाश, पूर्व प्रधान धर्म सिंह, अजय जांगड़ा, महाबीर जांगड़ा मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement