मिस यूनिवर्स इंडिया रिया बनीं आकर्षण का केंद्र
पिंजौर, 30 दिसंबर (निस)
सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल, एचएमटी पिंजौर द्वारा आयोजित सबरंग-2 कार्निवाल का शानदार समापन हुआ। समापन समारोह में कलाकारों ने दर्शकों को अपनी जीवंत प्रतिभा, संस्कृति, रचनात्मकता से मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण थीं मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा। उन्होंने टॉक शो में छात्रों को आत्मविश्वास और उत्साह से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यार्थियों के साथ उन्होंने सशक्तिकरण, शिक्षा, व्यक्तिगत विकास पर अपने विचार साझा किये। रिया ने बच्चों के साथ सेल्फ़ी भी ली। कार्निवाल में बाज़ीगर कलाकारों ने अद्वितीय करतबों से सभी को हैरान कर दिया। कठपुतली शो ने देश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर कीयाद दिलायी। इस अवसर पर मॉडलिंग कॉन्टेस्ट, पेंटिंग, ड्राइंग प्रदर्शनी, बेबी शो, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयीं। कार्यक्रम में जाने माने सेलेब्रिटी अमित भाटिया, मिस नॉर्थन सेजल रावत, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य भर्ती, रविकांत शर्मा भी उपस्थित थे। शाम को हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक, संगीतकार एसी भारद्वाज ने अपनी दिलकश आवाज़ से सबका मन मोह लिया। डांस दीवाने-4 की बाप-बेटी की जोड़ी मुकेश और सरगम बादल की प्रस्तुति ने समा बांध दिया। सभी विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।