मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बदमाशों ने किया तीन किसानों का अपहरण, लाखों लूटे

08:23 AM Dec 23, 2023 IST

सोनीपत, 22 दिसंबर (हप्र)
कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पर जीरो प्वाइंट से स्कॉर्पियो गाड़ी सवार तीन दोस्तों से लिफ्ट लेकर महिला व दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर उन्हें काबू कर लिया। आरोपी उनका अपहरण कर गाजियाबाद में ले गए और बंधक बनाकर उनके डेबिट कार्ड से 70 हजार रुपये निकाल लिये। साथ ही दबाव बनाकर परिजनों से भी एक लाख रुपये फोन-पे तथा 8 लाख रुपये खाते में डलवा लिए गए। बदमाशों ने उनसे 9.70 लाख रुपये के साथ ही सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। पुलिस ने पीडि़त के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। करनाल के घरौंडा के किसान शिशुपाल ने राई थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 18 दिसंबर को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने साथी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव रठोल निवासी किसान हरिओम तथा कैथल के गांव माजरा निवासी कूटा सिंह के साथ मथुरा जमीन देखने जा रहे थे। जब वह रात को केजीपी जीरो प्वाइंट पर पहुंचे तो वहां एक महिला व दो युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी जिस पर उन्होंने तीनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जब वह केजीपी टोल से आगे पहुंचे तो पीछे बैठे युवकों ने उन पर पिस्तौल तान दी। बदमाश तीनों दोस्तों का अपहरण कर गाजियाबाद में सुनसान स्थान पर ले गये। वहां उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया। उन्होंने उनकी सोने की चेन व तीन अंगूठी लूट ली। बाद में उन्होंने पिस्तौल दिखाकर रुपये की मांग की। उन्होंने उनके डेबिट कार्ड लेकर 70 हजार रुपये निकाल लिए। उसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। हमला कर उन्होंने घर फोन कर खाते में रुपये डालने का दबाव बनाया। उन्होंने परिजनों से एक लाख रुपये फोन-पे पर तथा 8 लाख रुपये एक खाते में डलवा लिए। बाद में 20 दिसंबर की रात को उन्हें सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। जिस पर वह गाड़ी लेकर अपने घर पहुंचे। किसानों का आरोप है कि उन्हें गाजियाबाद में कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था।

Advertisement

Advertisement