Minor girl stabbed to death : चाकू से हमला कर नाबालिग की हत्या, आरोपी फरार
फरीदाबाद, 18 जनवरी (हप्र) : डबुआ कॉलोनी के ई-ब्लॉक में 15 वर्षीय नाबालिग की शनिवार शाम को चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। आरोप है कि करीब 9 महीने पहले आरोपी ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की थी। उस मामले में आरोपी को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी सितंबर में जमानत पर जेल से बाहर आया था। शनिवार को हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। डबुआ कॉलोनी निवासी मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी से अप्रैल, 2024 में आरोपी ने छेड़छाड़ की थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया था। सितंबर महीने में आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ गया। उसके बाद से वह उनकी बेटी को शादी करने के लिए धमका रहा था लेकिन उनकी बेटी शादी से मना करती रही। इस पर आरोपी ने उसकी बेटी को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी। शनिवार शाम को आरोपी ने उनकी बेटी पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि नाबालिग के मुंह व गले पर निशान हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। सूत्रों के अनुसार आरोपी नाबालिग के घर के पास ही दूसरी गली में रहता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।