छेड़खानी व पथराव मामले में नाबालिग गिरफ्तार
सोनीपत, 3 जुलाई (हप्र)
दो समुदाय के बीच शुरू हुए विवाद में अब हिंदू परिषद ने कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण गिराने की मांग की है। इसके लिए परिषद के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन सदस्यों ने अधिकारियों से मुलाकात की है। वहीं छेड़खानी व पथराव के मामले में पुलिस ने नाबालिग आरोपी को काबू कर लिया है। उसे बाल सुधार गृह अंबाला भेजा गया है।
बहालगढ़ रोड स्थित कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 25 जून की रात को कॉलोनी के रहने वाले सोहिल ने बेटी के मंगेतर को मैसेज भेजकर सगाई रुकवाने का प्रयास किया। सोहिल व उसके भाई ने उनकी दोनों बेटियों को अगवा करने व बेटे को मारने की धमकी भी दी थी। उनकी 14 साल की बेटी से छेडख़ानी भी की जा चुकी है। मामले में पुलिस ने मारपीट, छेडख़ानी, 12 पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सोहिल का गिरफ्तार कर लिया था। अब मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी काबू कर लिया है। उसके नाबालिग होने के चलते उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया, जहां उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
कॉलोनी में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है। यह किसी समुदाय के बीच का झगड़ा नहीं है। गलत करने वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। जिन्होंने मारपीट की है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हथियार लेकर घूमने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे। लोगों में अव्यवस्था फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
-बी सतीश बालन, पुलिस आयुक्त सोनीपत