मंत्रियों ने संभाल लिया कार्यभार, काम पर लगी केंद्र की नयी सरकार
नयी दिल्ली (एजेंसी) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए भारत की नयी सरकार ने मंगलवार को काम शुरू कर दिया। सभी मंत्री अपने-अपने कार्यालयों में पहुंचे और अहम फाइलों पर हस्ताक्षर किये। कुछ लोगों ने प्रार्थना के साथ कार्यभार संभाला तो कुछ ने समर्थकों की नारेबाजी के साथ। अमित शाह ने केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार कामकाज संभाल लिया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अनुप्रिया पटेल ने भी कार्यभार संभाला। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला। 70 वर्षीय खट्टर ने हरदीप सिंह पुरी की जगह ली है, जिन्हें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय सौंपा गया है। पुरी ने भी कार्यभार संभाल लिया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऊर्जा क्षेत्र की गतिशीलता को समझने के लिए ऊर्जा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के प्रमुखों और अपने मंत्रालय के अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की।
मनसुख मांडविया, जितेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रीजिजू, नयी महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, प्रहलाद जोशी ने भी कार्यभार संभाला। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कार्यभार संभाला। भूपेंद्र यादव, जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जयंत चौधरी और सुकांत मजूमदार ने भी कार्यभार संभाल लिया।
भाजपा के रवनीत सिंह बिट्टू ने भी रेल राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया। सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, शिवसेना के जाधव प्रतापराव गणपतराव ने भी कार्यभार ग्रहण किया।