For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंत्री विज ने किया मल्टीलेवल कार पार्किंग का निरीक्षण

08:21 AM Dec 04, 2024 IST
मंत्री विज ने किया मल्टीलेवल कार पार्किंग का निरीक्षण
अंबाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों का मंगलवार को निरीक्षण करते मंत्री अनिल विज।-हप्र
Advertisement

अम्बाला, 3 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने यह बात आज मल्टीलेवल कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य तथा कबाड़ी बाजार व 12 क्रास रोड पर नाले के ऊपर पुल बनाने के कार्य का निरीक्षण के उपरांत कही। उन्होंने मौके पर मौजूद अम्बाला छावनी के एसडीएम सितेंद्र सिवाच एवं नगर परिषद अधिकारियों को इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कार पार्किंग में लिफ्ट लगाने के कार्य का निरीक्षण किया विज ने प्रात: गुडगुडिया नाले पर मल्टीलेवल कार पार्किंग में लगाई जा रही दो लिफ्ट लगाने के कार्य का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर कार्य की प्रगति जानी और दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से मल्टीलेवल कार पार्किंग पर दो कार लिफ्ट, दो पैसेंजर लिफ्ट, दो वॉटर कूलर, सुरक्षा के लिए दो बूम बैरियर लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके उपरांत मंत्री अनिल विज ने कार पार्किंग के प्रथम तल पर निरीक्षण करते हुए नगर परिषद अधिकारियों को कार पार्किंग का टेंडर अलॉट करने के भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार पार्किंग में साफ-सफाई कराने, रात्रि में समय सभी लाइटें जलाने एवं अन्य निर्देश दिए। उन्होंने कहा जिस भी फर्म को कार पार्किंग का टेंडर अलॉट किया जाए उसे बाजारों में सड़कों पर खड़े वाहनों को टोचन की जिम्मेदारी भी दी जाए।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कबाड़ी बाजार में पुल निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने गुडगुडिया नाले के ऊपर कबाड़ी बाजार में पुल का निर्माण कार्य आगामी 15 जनवरी तक पूरा करने के निर्देश नगर परिषद अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जनता को इस क्षेत्र से गुजरने में आसानी हो सके।

Advertisement

‘अशोक खेमका अच्छे अधिकारी’

रोडवेज विभाग में आईएएस अशोक खेमका की नियुक्ति को लेकर पूछे गए प्रश्न पर परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है क्योंकि सिविल और आईपीएस आफिसर की ट्रेनिंग अलग तरह की होती है। शुरू से ही यदि इन्हें एक जगह ही लगा सकते तो इन्हें ट्रेनिंग भी एक ही देते। इसलिए आईएएस और आईपीएस को अलग-अलग कार्य दिए जाते हैं। उन्होंने कहा अशोक खेमका अच्छे अधिकारी हैं, हालांकि कोई भी उनके विभाग में आए उससे उन्हें कोई ताल्लुक नहीं है, जो भी उनके विभाग में आता है अच्छा कार्य करता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement