For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेशनल सर्कल कबड्डी में महिला टीम ने स्वर्ण, पुरुषों ने जीता रजत

07:54 AM Dec 04, 2024 IST
नेशनल सर्कल कबड्डी में महिला टीम ने स्वर्ण  पुरुषों ने जीता रजत
चरखी दादरी में पदक विजेता महिला व पुरूष कबड्डी टीम। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 3 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ में आयोजित नेशनल सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला व पुरूष टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। महिला कबड्डी टीम ने इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व पुरूष टीम ने रजत पदक हासिल किया है।
इस शानदार उपलब्धि पर पंचायत एवं खनन मंत्री एवं एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। टीम की जीत पर एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के चेयरमैन कुलदीप दलाल ने मंगलवार को बताया कि 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चंडीगढ़ में आयोजित सर्कल कबड्डी नेशनल पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में हरियाणा की महिला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पंजाब को 38-26 के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
वहीं पुरुष वर्ग में हरियाणा की टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पंजाब से कड़ा मुकाबला किया, लेकिन 48-40 के अंतर से पराजित होकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इस उपलब्धि पर एमच्योर कबड्डी एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष एवं पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार, चेयरमैन कुलदीप दलाल, महासचिव नसीब जांघू सहित सभी पदाधिकारियों ने सलेक्शन कमेटी, मैनेजर, महिला वर्ग टीम की कोच ज्योति व सुमन, पुरुष वर्ग टीम के कोच सुशील डीपीई व परवीन सुताना को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement