मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

माइनिंग इंस्पेक्टर डेढ़ लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

11:27 AM Jul 14, 2024 IST
Advertisement

जींद, 13 जुलाई (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो, कैथल की टीम ने जींद के माइनिंग इंस्पेक्टर मोहित को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। माेहित किठाना गांव के पास लगे ईंट भट्ठे को बंद करवाने और 10 लाख रुपये जुर्माना लगाने का डर दिखाकर रिश्वत मांग रहा था।
कैथल एसीबी यूनिट के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर पर छात्तर गांव के राजेश ने शिकायत देते हुए बताया था कि किठाना में उसका ईंट भट्ठा है। वहां पर वह मिट्टी स्टाक करता है। वह बाहर से मिट्टी लेकर भट्ठे पर आया, तो माइनिंग इंस्पेक्टर मोहित ने उसे नोटिस जारी कर 10 लाख रुपये जुर्माना करने की धमकी दी। माइनिंग इंस्पेक्टर मोहित ने जेसीबी ड्राइवर नवीन के माध्यम से डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की।
राजेश की शिकायत के बाद तथ्यों की जांच पड़ताल करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए योजना बनाई। राजेश को पाउडर लगाकर 500-500 रुपए के 300 नोट दे दिए। मोहनगढ़ छापड़ा के पास एसीबी की टीम ने इस्पेक्टर मोहित को रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
बाद में टीम ने बिचौलिए नवीन को भी काबू कर लिया। मोहित और नवीन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement