For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मिड-डे मील वर्कर्स का होगा मुफ्त बीमा : चीमा

07:41 AM Oct 29, 2024 IST
मिड डे मील वर्कर्स का होगा मुफ्त बीमा   चीमा
पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा । -निस
Advertisement

चंडीगढ़, 28 अक्तूबर (निस )
पंजाब के वित्त, योजना और आबकारी मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज घोषणा की कि पंजाब मिड-डे मील सोसाइटी ने केनरा बैंक के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत मिड-डे मील कुक और हेल्पर्स का मुफ्त बीमा किया जाएगा। वित्त मंत्री चीमा ने खुलासा किया कि कैबिनेट सब-कमेटी ने मिड-डे मील कुक्स का वेतन 600 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने की सिफारिश करते हुए केंद्र सरकार को एक अर्ध-सरकारी पत्र भी लिखा है। मिड-डे मील कुक्स यूनियन पंजाब (बीएमएस) के साथ यहां उनके कार्यालय में हुई बैठक के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने यूनियन नेताओं को आश्वासन दिया कि केनरा बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोलने वाले सभी मिड-डे मील कुक और हेल्पर्स को इस बीमा योजना के तहत शामिल किया जाएगा। इस योजना में दुर्घटना में मृत्यु के मामले में 16 लाख रुपये, प्राकृतिक मृत्यु के मामले में 1 लाख रुपये  और दुर्घटना में जीवनसाथी की मृत्यु के मामले में 2 लाख रुपये की बीमा कवरेज शामिल है।
यूनियन नेताओं द्वारा वेतन से संबंधित मुद्दे बाबत वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने उन्हें बताया कि कैबिनेट सब-कमेटी द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए सिफारिश पत्र के अलावा, शिक्षा मंत्री और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित केंद्रीय मंत्रालय के साथ इस मामले की पैरवी की जाएगी। चीमा ने बताया कि केंद्र सरकार को लिखे गए पत्र में हर 50 विद्यार्थियों के लिए एक कुक की व्यवस्था करने की भी सिफारिश की गई है, जबकि मौजूदा व्यवस्था के अनुसार 1 से 25 विद्यार्थियों के लिए एक मिड-डे मील कुक, 25 से 100 विद्यार्थियों के लिए दो मिड-डे मील कुक और 100 से ऊपर प्रत्येक 100 विद्यार्थियों पर एक कुक रखा जाता है। उन्होंने कहा कि कुक की संख्या बढ़ने से मिड-डे मील तैयार करने में आने वाली चुनौतियों को भी दूर किया जा सकेगा।

Advertisement

कुक की अतिरिक्त रिक्तियां होंगी पैदा
बैठक के दौरान वित्त मंत्री ने सचिव, स्कूल शिक्षा, के.के. यादव को ब्लॉक स्तर पर मिड-डे कुक की अतिरिक्त रिक्तियों पैदा करने पर विचार करने के लिए भी कहा ताकि कर्मचारियों को अवकाश की आवश्यकता होने पर वैकल्पिक प्रबंध सुनिश्चित किए जा सकें। उन्होंने मिड-डे मील सोसाइटी के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिंदर सिंह बराड़ को भी निर्देश दिया कि वे मिड-डे मील वर्कर्स को आवश्यक वस्त्र जैसे एप्रन, टोपी और दस्ताने शीघ्रता से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मिड-डे मील कुक यूनियन पंजाब के प्रदेश प्रधान करमचंद चिंदालिया, महासचिव मुमताज़ बेगम और उप प्रधान रिंकी नवां शहर भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement