For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एमएचयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक इकाई का भ्रमण

10:24 AM Apr 23, 2024 IST
एमएचयू के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक इकाई का भ्रमण
करनाल में सोमवार को एक औद्योगिक इकाई की कार्यप्रणाली का जायजा लेने पहुंचे एमएचयू के विद्यार्थी और प्रो़ रंजन गुप्ता। -हप्र
Advertisement

करनाल, 22 अप्रैल (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय (एमएचयू) के द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्नातक विद्यार्थियों ने प्रभात फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल वर्क्स कंपनी का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि एमएचयू का फोकस है कि यहां के विद्यार्थियों का बागवानी के हर क्षेत्र में संपूर्ण विकास हो। उन्हें हर क्षेत्र में स्वरोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो। इसी को ध्यान में रखते हुए एमएचयू ने विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण करवाएं हैं। महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण निदेशक प्रो. रंजन गुप्ता ने छात्रों के व्यक्तित्व विकास और करियर मार्गदर्शन के लिए औद्योगिक दौरे का आयोजन किया। कंपनी के चेयरमैन भूषण गोयल ने छात्रों को फर्टिलाइजर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। छात्रों को उत्पादों के बारे में समझने का अवसर भी प्राप्त हुआ। उन्हें व्यवसायिक दुनिया में अधिक गहराई से समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि युवाओं को सोच बदलने की ज़रूरत है, जॉब गिवर्स बनें जॉब सीकर्ज़ नहीं। इस दौरे का संचालन डॉ. सुबरन सिंह और डॉ. उमा प्रजापति ने संयुक्त रूप से किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×