For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एमएचयू को मिला उत्कृष्ट उद्यान विश्वविद्यालय का अवार्ड

10:21 AM Apr 16, 2024 IST
एमएचयू को मिला उत्कृष्ट उद्यान विश्वविद्यालय का अवार्ड
करनाल में अवार्ड के साथ कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा, साथ में एमएचयू की टीम। -हप्र
Advertisement

करनाल, 15 अप्रैल (हप्र)
एमएचयू करनाल के कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में बागवानी क्षेत्रों में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए कृषि व्यापार शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार नामक संस्था द्वारा होटल पार्क हयात, हैदराबाद भारत में आयोजित कार्यक्रम में देशभर के उद्यान विभागों में से एमएचयू को उत्कृष्ट उद्यान विश्वविद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया, जो हरियाणा के लिए बड़े गर्व की बात है। कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने एमएचयू को उत्कृष्ट विश्वविद्यालय का पुरस्कार मिलने पर अपार खुशी जताते हुए बताया कि एमएचयू बागवानी के क्षेत्र फल, सब्जियों, फूलों एवं औषधीय पौधों पर महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। एमएचयू राज्य की आवश्यकताएं पूरी करने के लिए गंभीरता से लगा हुआ हैं। विश्वविद्यालय ने गत वर्षों में कई नई तकनीकों को बनाने के लिए अनुसंधान कार्य किए हैं, जिनके अब सुखद परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। कुलपति डॉ. मल्होत्रा ने बताया कि सबसे बड़ी उपलब्धि गत दिनों जैविक सूक्ष्म जीवों में अनुसंधान में मिली। एमएचयू ने कई अच्छे सूक्ष्म जीव संबंधित जैव आदानों की पहचान की है, जिनका सफलतापूर्वक बागवानी के क्षेत्र में प्रयोग करके फसलों को सुरक्षित एवं गुणवत्ता का उत्पादन लिया जा सकेगा, जैसे कि इसके उपयोग से खेतों में 20 से 25 प्रतिशत कम रासायनिक उर्वरकों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि नये बॉयो स्टूमिलेंस का भी अनुसंधान किया, जिसमें फसलों में जलवायु परिवर्तन के कारण आने वाली कठिनाइयों, जैसे कालर जमीन में कम पानी की अवस्था में सूखारोधी सहनशीलता के गुण आ जाते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×