For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एमएचयू को मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब

10:22 AM Aug 17, 2024 IST
एमएचयू को मिला बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब
करनाल में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित समारोह में कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा के साथ विद्यार्थी, अधिकारी व वैज्ञानिक। -हप्र
Advertisement

करनाल (हप्र)

Advertisement

महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय विश्व स्तरीय पहचान के साथ तेजी से उभर रहा है, एमएचयू को बेस्ट यूनिवर्सिटी का खिताब मिला हैं। ये बात एमएचयू के कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर अनुसंधान केंद्र अंजनथली नीलोखेड़ी में झंडा फहराने के बाद कही। कुलपति डॉ. सुरेश मल्होत्रा ने कहा कि देशभर में बागवानी विश्वविद्यालय की बात होती हैं तो एमएचयू का नाम यूनिक विश्वविद्यालय के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों का काम केवल पढ़ाई ही करना नहीं बल्कि पढ़ाई के साथ-साथ अनुसंधान कार्य भी होता हैं। कार्यक्रम से पहले कुलपति ने पौधारोपण कर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत सभी को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित विभाजन विभिषिका प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर अनुसंधान निदेशक व डीन प्रो. रमेश गोयल, रजिस्ट्रार सुरेश सैनी, डीन पीजीएस डॉ. धर्मपाल, विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. विजयपाल सिंह यादव, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. जोगिंद्र मलिक सहित अधिकारी, वैज्ञानिक व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement