भाजपा ने समाज और व्यवस्था में सुधार के लिए किया काम
करनाल/घरौंडा, 21 अगस्त (हप्र/निस)
घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने बुधवार को अपने जन संपर्क अभियान के तहत क्षेत्र के कई गांवों जैसे तारपुर, भरतपुर, पीर बड़ोली, सदरपुर, बस्सी, डेरा शीशपाल और मलिकपुर में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा के पिछले 10 वर्षों के कार्यो पर प्रकाश डाला। विधायक ने बताया कि चुनाव के समय हर दल के नेता क्षेत्र में आते हैं और जनता को बहकाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी को उन दलों को समर्थन देना चाहिए जो समाज और देशहित में काम करते हैं। कल्याण ने विशेष रूप से उन नेताओं की आलोचना कि जो चुनाव के समय वोट मांगने आते हैं लेकिन सरकार में रहने के दौरान क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते। उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों से रुके हुए कई कार्य भाजपा सरकार के दौरान संपन्न हुए हैं। इनमें यमुना बांध पर पत्थर की ठोकरे लगवाना, सड़कों का जाल बिछाना, ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक केंद्र और चौपालों का निर्माण शामिल है। भाजपा सरकार ने घरौंडा क्षेत्र में मेडिकल यूनिवर्सिटी, आईटीआई, लड़कियों के कॉलेज, अस्पताल, और सब डिवीजन जैसे महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित किए हैं।