गलत वोटें कटवाने के लिए मिले चुनाव आयुक्त से
अम्बाला शहर, 4 नवंबर (हप्र)
आज गुरुद्वारा मंजी साहिब स्थित डेरा कार सेवा में जगदीश झिंडा गुट के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से हरियाणा गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव के बारे आगामी रणनीति बनाई गई। इस दौरान मुख्य रूप से गलत वोट कटवाने और हर गुरसिख का वोट बनवाने के लिए रणनीति बनाई गई।
आज की बैठक के बाद शिरोमणि पंथक कमेटी के प्रधान जगदीश झिंडा ने पत्रकारों को बताया कि आज पंचकूला में हरियाणा गुरुद्वारा के चुनाव कमिश्नर के साथ गुरुद्वारा चुनावों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान गलत बने हुए वोटों को लेकर जहां चर्चा हुई वहीं नए वोट बनाए जाने को लेकर भी विचार हुआ। उन्होंने बताया कि इस सार्थक चर्चा के दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक चुनाव शीघ्र अति शीघ्र करवाने का आग्रह किया गया। झिंडा के अनुसार चुनाव कमीशनर ने बताया इन सभी बातों को हल करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम को अधिकृत किया गया है। यदि वे सुनवाई नहीं करते तो उपायुक्त को अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। झिंडा ने बताया कि यदि उपायुक्त भी शिकायत पर कार्रवाई करने से आनाकानी करते हैं तो शिकायतकर्ता सीधे चुनाव कमिश्नर को इसकी जानकारी दे सकता है। अकाली नेता ने बताया कि चुनाव कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि ऐसी शिकायत पर वह संबंधित अधिकारी को नोटिस भेजकर हर गुरुसिख, जिसने केश नहीं कटवाए, उनका वोट अवश्य बनवाएंगे। झिंडा ने प्रदेश के सभी गुरसिख युवाओं, बुजुर्गों, माताओं व बहनों से आग्रह किया कि वे आगे बढ़कर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने अपने वोट हर हाल में बनवाएं और चुनाव में सभी उम्मीदवारों को चुनने का काम करें। इस वोट की ताकत से ही गुरुद्वारा कमेटी में अच्छे आचरण के सदस्य चुने जा सकेंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनप्रीत सिंह, सुखविंदर सिंर बिट्टा, रूपिंदर सिह, रणजीत सिह, रमेश सिंह, सुखदेव सिह गोविन्दगढ़, अवतार सिंह केसरी, हरनेक सिंह पंजोखरा, मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।