For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विभाग के अधिकारियों से मिलकर की पेयजल समस्या सुलझाने की मांग

10:40 AM Nov 16, 2024 IST
विभाग के अधिकारियों से मिलकर की पेयजल समस्या सुलझाने की मांग
भिवानी में शुक्रवार को जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मांगपत्र सौंपने जाते माकपा के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश व क्षेत्रवासी।- हप्र
Advertisement

भिवानी, 15 नवंबर (हप्र)
डाबर कालोनी, पूर्ण खेड़ा व तोशाम बाइपास के नागरिकों का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमडल पीने के पानी की लाइन डलवाने हेतु मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता से मिला और उनके सामने उपरोक्त कॉलोनियों के नागरिकों के सामने पीने के पानी की आ रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया। कॉलोनीवासियों ने कहा कि यहां खारा पानी आ रहा है और उन्हें कैंपर मंगवा कर अपना काम चलाना पड़ता है, पीने के अलावा अन्य कामों के लिए भी मीठा पानी चाहिए, उसके बगैर कालोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनकी कालोनी अप्रूड नहीं है, परन्तु सीवरेज डाला गया है तथा आसपास के कई क्षेत्रों में नियमित कॉलोनी ने होने पर भी पानी की लाइन डाली हुई है। वह लाइन कैसे डाली गई है, विभाग के पास उसका जवाब नहीं है। माकपा नेता व विधान सभा चुनाव के पूर्व प्रत्याशी कामरेड ओमप्रकाश ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियन्ता तथा एक्शन से मिलकर कॉलोनीवासियों की समस्या रखी। अधिकारियों ने एस्टीमेट बनाकर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement