For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

इस्लाम का संदेश-सभी धर्मों के लोग रहें प्रेम से

08:09 AM Apr 12, 2024 IST
इस्लाम का संदेश सभी धर्मों के लोग रहें प्रेम से
चंडीगढ़ के सेक्टर 20 की जामा मस्जिद में बृहस्पतिवार को ईद के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते लोग। - दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

मनीमाजरा, 11 अप्रैल (हप्र)
ईद के त्योहार को मनाते हुए बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों, इंटरनेशनल सिख कॉन्फेडरेशन के स्वयंसेवकों, फेडरेशन ऑफ सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ चंडीगढ़ (फॉसवेक) और स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता ने जामा मस्जिद, मनीमाजरा में इंटरफेथ ईद समारोह में भाग लिया। इसमें शहर के प्रमुख स्कूलों के पीस क्लब के 500 से अधिक छात्र शामिल हुए और उन्होंने हाथों से बनाए ईद ग्रीटिंग कार्ड और गमले में पौधों का उपहार दिया। मनीमाजरा के मदरसा के प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद इमरान ने कहा कि इस्लाम का संदेश है कि सभी धर्मों के लोगों को प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए। यही ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई की न्यायाधीश रीता कोहली, चंडीगढ़ पुलिस से डीएसपी दिलशेर सिंह, डीएसपी दानिप्स पी. अभिनंदन और एसएचओ मनीमाजरा राम दयाल, फॉसवेक के चेयरमैन बलजिंदर सिंह बिट्टू, महासचिव प्रदीप चोपड़ा, इंटरनेशनल सिख कॉन्फेडरेशन से जगजीत सिंह, मुफ्ती मुदासिर, मदरसा मनीमाजरा के प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद इमरान और युवसत्ता के संस्थापक प्रमोद शर्मा शामिल थे। इस कार्य में योगदान देने वाले प्रमुख स्कूलों में यादविन्द्रा पब्लिक स्कूल, न्यू पब्लिक स्कूल, डीएवी मॉडल स्कूल, सेक्टर 15, अंकुर स्कूल, सेक्टर 14, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल, शिवालिक पब्लिक स्कूल शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×