For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

10:49 AM Aug 25, 2024 IST
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
फरीदाबाद के मानव रचना स्कूल में शनिवार को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास-2024 में नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं।  -हप्र

फरीदाबाद, 24 अगस्त (हप्र)
मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल चार्मवुड विलेज में इंटर स्कूल वार्षिकोत्सव उल्लास-2024 का आयोजन किया गया। छात्रों ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाया। कार्यक्रम की थीम प्रकृति का पोषण और क्लाइमेट एक्शन पर आधारित था। विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों से छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल प्रिंसिपल दिवजोत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर उल्लास-2024 के आठवें संस्करण के लिए अपना विजऩ साझा किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ पर्यावरणीय संवेदनशीलता का संदेश देना ही इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का मकसद है। कार्यक्रम में 912 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागियों ने लोक और पाश्चात्य संस्कृति के नृत्य, संगीत कार्यक्रम पेश कर खूब तालियां बटोरी। स्किट, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर मेकिंग, आर्ट प्रतियोगिता सहित टॉय मेकिंग गतिविधियां का आयोजन किया गया। एमआरआईएस की कार्यकारी निदेशक निशा भल्ला ने कहा कि उल्लास-2024 हमारे छात्रों की अद्वितीय प्रतिभा का परिचायक है। यह कार्यक्रम हमारी विचारधारा को मूर्त रूप देता है। जिससे युवा दिमाग अपनी रचनात्मकता को उजागर कर सकते हैंए जबकि जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान कर सकते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भारतीय नृत्यांगना और कोरियोग्राफर सास्वती सेन ने सामाजिक और सांस्कृतिक समागम के कार्यक्रम को सराहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×