For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह : 463 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

08:40 AM Jul 22, 2024 IST
मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह   463 विद्यार्थियों को मिला सम्मान
अम्बाला शहर में रविवार को आयोजित समारोह में सम्मानित किए गए विद्यार्थियों के साथ अतिथि और आयोजक। -हप्र

अम्बाला शहर, 21 जुलाई (हप्र)
पंजाबी बिरादरी विकास सभा द्वारा 9वें मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह में 463 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसमें दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी शामिल रहे। समारोह में मुख्यातिथि उद्योगपति भूषण पाल गंभीर तथा अति विशिष्ट अतिथि हरियाणा बाल कल्याण विभाग की पूर्व मानद सचिन रंजीता मेहता रहीं। गंभीर ने कहा कि शिक्षा हमें सर्वांगीण विकास का अवसर देती है। शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करके आगे बढ़ाना माता-पिता के साथ-साथ समाज और सामाजिक संस्थाएं अगर अपनी जिम्मेदारी मान लें तो यह देश बहुत जल्द विकसित राष्ट्र बन जाएगा। स्वयं शिक्षित होकर दूसरों को भी शिक्षित करने के लिए आगे प्रोत्साहित करता है, बच्चों को प्रोत्साहित करने के ऐसे सामाजिक कार्यक्रम समाज में एक मिसाल के रूप में होते हैं। मान और सम्मान मिलने से उनमें आगे बढ़ाने की भावना प्रबल होती है। इस मौके पर अन्य के अलावा आशु कक्कड़, अरुण मेहंदी दत्ता, अश्वनी ढींगरा, दीपक बतरा, सतीश कालडा, पीके सोनी, शैलजा सचदेवा, अरविंद सीकरी, विकेश चोपड़ा, सतीश चावला, राजेश लूथरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement

बच्चे हमारे देश का आईना : रंजीता मेहता

अति विशिष्ट अतिथि के रंजीता मेहता ने कहा कि बच्चे हमारे देश राज्य समाज का आईना है। इनको हम जिस प्रकार शिक्षित करके सामाजिक में राष्ट्र में आगे बढ़ाएंगे यह उसी तरफ आगे बढ़ते चले जाएंगे। प्रधान संदीप सचदेवा ने बच्चे ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुंदर और उज्ज्वल बनाने के लिए हमें निरंतर प्रयासरत रहना होगा। पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा बुजुर्गों के अनुभव को और बच्चों की शिक्षा को मिलाकर उन्हें एक संपूर्ण नागरिक बनाने का प्रयास कर रही है। सभा के संरक्षक राजकुमार मेहंदी दत्ता, सुरेंद्र कालडा ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×