मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘गुरुग्राम या मेवात को यूपी में मिला दो’

08:56 AM Aug 07, 2023 IST
गुरुग्राम के गांव तिगरा में रविवार को धारा-144 का उल्लंघन कर पंचायत करते लोग। -हप्र

गुरुग्राम, 6 अगस्त (हप्र)
नूंह हिंसा को लेकर रविवार को यहां तिगरा गांव में पंचायत की गई। धारा 144 के चलते पंचायत में पहुंंच रहे लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर भी रोका। काफी लोग पंचायत में पहुंचे तो काफी पहुंच भी नहीं पाए। इस पंचायत में मांग उठी कि या तो हरियाणा में योगी आदित्यनाथ जैसा सीएम दें, नहीं तो मेवात को यूपी में मिला दें।
पंचायत में निर्णय हुआ कि 101 लोगों की कमेटी बनाई। कमेटी ने फैसला लिया कि सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे। सात दिन का समय प्रशासन को दिया जाएगा। अगर गिरफ् तार लोगों को रिहा नहीं किया गया तो अगली कार्यवाही तय की जाएगी। पंचायत में पहुंचे लोगों ने हिन्दुओं पर दर्ज किए जा रहे मुकदमों का खुलकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि जिन्होंने इस हिंसा को हवा दी, उन पर तो अज्ञात के नाम से केस दर्ज किए जा रहे हैं, जो लोग शांति के पक्षधर हैं उनके खिलाफ नाम से केस दर्ज किए जा रहे हैं। पंचायत में बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि हमें या तो योगी जैसा मुख्यमंत्री दो, नहीं तो मेवात को यूपी में मिला दो।
इस अवसर पर कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में गौरक्षक मोनू मानेसर को धमकी देने वाले फिरोजपुर झिरका के विधायक पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने विधायक को ललकारते हुए कहा कि अपनी जुबान पर लगाम दें। सरकार से मांग है कि विधायक मामन खान पर केस दर्ज करके जेल भेजें। पूर्व पार्षद सूबे सिंह बोहरा ने कहा कि या तो गिरफ्तार किए गए हिन्दू लोगों की रिहाई हो, नहीं तो एक लाख लोग गिरफ्तारी देंगे। ब्रह्म यादव ने पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने का आरोप लगाया गया। लगभग सभी वक्ताओं की आवाज ऊंची और तीखी थी।

Advertisement

Advertisement