मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद सैनिकों के स्मारकों का होगा अनावरण

10:24 AM Nov 04, 2024 IST
कैथल में रविवार को आयोजित बैठक में मौजूद पूर्व सैनिक।-हप्र

कैथल, 3 नवंबर (हप्र)
पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन जिला कैथल की नवंबर मास की मीटिंग हनुमान वाटिका में हुई जिसकी अध्यक्षता कैप्टन नर सिंह ढुल ने की।
कार्रवाई शुरू करते हुए सबसे पहले इस मास में जिन पूर्व सैनिक सिपाही फतेह सिंह मुंदड़ी, दफेदार क्लर्क सतपाल कौल, एलडी क्लर्क महिपाल चन्दाना की मृत्यु हुई उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। 6 नवंबर को शहीद सिपाही मलूक सिंह पोलड थेह, 18 नवंबर सिपाही करमचंद व सिपाही नफे सिंह बालू, 21 नवंबर गजे सिंह ट्योंठा और इसी दिन सिपाही मक्खन सिंह, बिरसा सिंह व अमरीक सिंह का मंडवाल, 22 नवंबर को शहीद हवलदार धर्म सिंह सलीमपुर व 22 को ही शहीद सिपाही सरजू मुंदड़ी में इनके स्मारकों का अनावरण व श्रद्धांजलि कार्यक्रम रहेगा। लोक गायक पूर्व सैनिक फौजी कर्मवीर ने आश्वासन दिया जहां पर कोई भी अनावरण व श्रद्धांजलि पर कोई भी कार्यक्रम करना है, मैं अपनी तरफ से करूंगा।
एसोसिएशन के सबसे बुजुर्ग दफेदार दिलीप सिंह ने बताया कि हमें संगठन के खर्चे के लिए हर रोज एक रुपया जमा करना चाहिए।
मीटिंग में महासचिव जेडब्ल्यूओ दलबीर सिंह, कैप्टन मुख्तार सिंह जांगड़ा, कैप्टन बलजीत सिंह, सूबेदार नफे सिंह, सूबेदार धर्मचंद, सूबेदार सुरजीत सिंह करोडा, सूबेदार एमएस मलिक, सूबेदार मेजर रामपाल चहल, सूबेदार राजेंद्र कुमार, दफेदार नरेंद्र कुमार, हवलदार मदन सिंह चहल, सीपीओ राजबीर सिंह भाना, सूबेदार उदयभान शर्मा ढांड प्रधान, रिशालदार प्रताप सिंह कैथल प्रधान, रिसालदार बलदेव सिंह, सूबेदार रणवीर सिंह पूर्व प्रधान जाट शिक्षण संस्था कैथल, रिसालदार ईश्वर सिंह, सूबेदार मुख्तार सिंह, हवलदार लाल सिंह व एलडी बलदेव सिंह उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement