मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञाापन

08:01 AM Jul 17, 2024 IST
Advertisement

महेंद्रगढ़, 16 जुलाई (हप्र)
महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करने की मांग को लेकर सरपंच देशराज फौजी व समाजसेवी बलवान फौजी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को ज्ञापन सौंपा। देशराज फौजी व समाजसेवी बलवान फौजी ने बताया कि जब तक जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं हो तो जाती उनका संघर्ष जारी रहेगा। महेंद्रगढ़ के लोग आजादी के बाद से अपने हक से वंचित हैं। क्षेत्र के लोगों की ओर से जिला मुख्यालय की मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है, लेकिन लोगों को सरकार की ओर से केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा है। इस बार क्षेत्र की जनता आर-पार की लड़ाई के मूड में है, जब तक उन्हें जिला मुख्यालय नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से महेंद्रगढ़ हलके के प्रत्येक गांव में जनसंपर्क करके तथा ग्रामीणों को आंदोलन में भाग लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिला मुख्यालय की मांग को लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ के बाहर 10 से 15 अगस्त तक अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा, जिसमें करीब 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे और यह लोग धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित नहीं हो जाए। उन्होंने कहा कि यह धरना रात-दिन जारी रहेगा। धरनारत लोगों के लिए प्रत्येक घर से पांच रोटी, प्याज, छाछ, एकत्रित की जाएगी। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंचकूला में प्रदेश के हेडक्वार्टर पर धरना दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement