बिलासपुर में कार्यकम रोकने के लिए एसपी को दिया ज्ञापन
यमुनानगर, 18 अक्तूबर (हप्र)
जिला यमुनानगर अग्रवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया और सीटीएम पीयूष गुप्ता से मुलाकात कर पास्टर कंचन मित्तल मिशनरी द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना तथा छद्मता के साथ धर्म परिवर्तन के लिए किया जा रहे आयोजन को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन हरियाणा के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के प्रदेश संगठन मंत्री पंकज मित्तल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष आशीष मित्तल, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल, अग्रवाल वैश्य समाज के युवा जिलाध्यक्ष उमेश गोयल, अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष विकास बंसल, अग्रवाल सभा जगाधरी के पूर्व कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के कार्यकारी अध्यक्ष संजय मित्तल, उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता इत्यादि शामिल रहे।
प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने कहा कि 22 और 23 अक्तूबर 2024 को ऐश्वर्या पैलेस बिलासपुर (जिला यमुनानगर) में पास्टर कंचन मित्तल मिशनरी के द्वारा सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने तथा भोले भाले गरीब लोगों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने की मंशा से दो दिन का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन पर पाबंदी लगायी जाए।