For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्यों ने की बैठक

08:56 AM Jun 10, 2024 IST
अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्यों ने की बैठक
रेवाड़ी के नाहड़ में रविवार को बैठक में उपस्थित अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 जून (हप्र)
शहीद स्मारक नाहड़ में रविवार को अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्यों ने शहीदों को श्रद्धांजलि देकर बैठक की। बैठक में सूबेदार रणतेज सिंह, कैप्टन राजेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह, कर्नल सोनाराम ने संबोधित किया। बैठक के मुख्य वक्ता राव अजीत सिंह ने अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति की गतिविधियों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसकी अध्यक्षता शहीद एवं पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक कल्याण समिति नाहड़ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर अमरसिंह ने की और मंच संचालन डा. जयभगवान भारद्वाज ने किया। बैठक में सरपंच महेंद्र सिंह यादव, महाबीर सिंह यादव, सूबेदार मेजर रामकुमार यादव, बनवारी लाल यादव, शिवसहाय यादव, रोशन लाल, सूबेदार मेजर लक्ष्मीनारायण, डा. यतीन्द्र सिंह, सूबेदार रामौतार सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामचन्द्र यादव, विजय कुमार, मीर सिंह यादव, सुरेश कुमार, रणबीर सिंह, भरत सिंह, उमेद सिंह, मांगेराम, प्रेम प्रकाश, सुरेन्द्र सिंह यादव, बलवंत सिंह, सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण, रामफूल राव, आनंद सिंह, सज्जन सिंह, धर्मपाल यादव आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×