मेगा विधिक सेवा शिविर शुरू
जगाधरी, 13 दिसंबर (हप्र)
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सत्र न्यायधीश आरसी डिमरी ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेगा विधिक सेवा शिविर का रिबन काटकर शुभारंभ किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस शिविर में प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम कीर्ति वशिष्ठ भी मौजूद रही।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, जिला बाल कल्याण परिषद, वन स्टॉप सेंटर यमुनानगर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, जिला श्रम निरीक्षक विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग, कृषि विपणन बोर्ड विभाग ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सेवाओं और कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने के लिए स्टॉल लगाए। प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायधीश आरसी डिमरी ने इन स्टालों का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी के प्रधानाचार्य मोहम्मद जावेद व स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने भी इस मेगा कैंप में भाग लिया।