मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

27 हलकों में होंगी दलित, पिछड़ा और खेतीहर मजदूर बूथ कार्यकर्ताओं की बैठकें

08:25 AM Sep 06, 2024 IST
27 हलकों में होंगी दलित, पिछड़ा और खेतीहर मजदूर बूथ कार्यकर्ताओं की बैठकें

भिवानी, 5 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश मंढोलीवाला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पिछड़ों को न्याय व समान अधिकार दिलवाने की मुहिम को प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के सभी 27 पिछड़ा वर्ग बहुल विधानसभा हलकों में दलित पिछड़ा खेतीहर, मजदूर बूथ कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित की जााएंगी। हलका लोहारू में इससे पहले गांव और गलियों में बैठकें पिछले माह आयोजित की गईं। इसी कड़ी में कार्यकर्ताओं का 27 गांवों का सम्मेलन बहल में आयोजित किया गया और 24 अगस्त को सिवानी अनाज मंडी में 41 गांवों के दलित, पिछड़ा खेतीहर मजदूर, सीमांत किसान आदि हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जगदीश मंढोलीवाला ने बताया कि दलित, पिछड़ा, खेतीहर मजदूर का आपस में चोली-दामन का साथ होता है।
जगदीश मंढोलीवाला के संयोजन में आयोजित बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक में उपरोक्त कार्यक्रमों के आयोजन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी सप्ताह ढिगावा मंडी में आयोजित होने वाली बूथ कार्यकर्ताओं की पंचायत को सफल बनाने के लिए 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। यह कमेटी हलका लोहारू के प्रत्येक गांव कि दलित व पिछड़े वर्ग की बस्तियों में जाकर लोगों को पंचायत में शामिल होने के लिए आमंत्रित करेगी। पंचायत के प्रचार-प्रसार में होर्डिंग व पर्चे आदि का प्रयोग न करने का संदेश भी दिया गया। इस अवसर पर अशोक सैनी, नैना प्रजापत, दिनेश रंगा, रामचन्द्र सोनी, राजेश सैन, जोगी समाज से अनूप, प्रजापति समाज से एसके बागोरिया, सूरजभान लोहार, दीपक दर्जी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement