For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग

07:56 AM Jul 16, 2024 IST
एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग
Advertisement

जींद (जुलाना), 15 जुलाई(हप्र)
जुलाना क्षेत्र के आर्य समाज के नेता एवं आम आदमी पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य पर दस दिन पहले रात को जानलेवा हमला करने की नीयत से घर में घुसे आरोपियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से पीड़ित पक्ष व समाज के लोग संतुष्ट नहीं हैं। सोमवार को पीड़ित पक्ष व समाज के मौजिज लोगों ने जींद में एसपी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग है। एसपी ने उनकी बात को गंभीरता से सुना और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसपी से मिलने के बाद जुलाना में मिडिया को दी जानकारी में वीरेंद्र आर्य ने बताया कि वह परिवार समेत गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर एनएच-352 के निकट खेतों में रहते हैं। गत 5-6 जून की रात्री करीब आधा दर्जन युवक उस पर जानलेवा हमला करने की नीयत से उसके घर में घुस गये। एक आरोपी युवक तो उसके कमरे में ही घुस गया। कमरे में उसका बेेटा सो रहा था। आरोपी ने सो रहे उसके बेटे को दबोचने का प्रयास किया तो उसकी नींद खुल गई और शोर-शराबे से परिवार के अन्य लोग भी नींंद से जाग गये। जिस पर आरोपी युवक भागकर खेत में जा छूपे। परिवार के लोगों ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया और पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर जुलाना निवासी एक नामजद युवक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने वीरेंद्र आर्य के बेटे नवीन आर्य की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। वीरेद्र आर्य ने बताया वह शादीपुर(जुलाना) के पुराने बस अड्डे पर पंचांयती जमीन पर कुछ लोगों द्वारा किये कब्जे को छुड़वाने की पैरवी कर रहे हैं। जिसके चलते उस पर यह तीसरी बार हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती और पूरे मामले का खुलासा नहीं कर लेती,तब तक उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। एसपी ने उन्हें ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है,उन्हें उम्मीद है कि एसपी जल्द इस मामले में त्वरित कार्रवाई करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×