मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अजा समाज के 2 प्रमुख संगठनों की बैठक 7 को

08:36 AM Sep 06, 2024 IST

जींद, 5 सितंबर (हप्र)
प्रदेश में 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अनुसूचित जाति समाज के लोग 7 सितंबर को बैठक करेंगे। जींद की रविदास धर्मशाला में अंबेडकर सभा और रविदास सभा के प्रतिनिधि राज्य स्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेशभर से अंबेडकर सभा और रविदास सभा के जिला प्रधान और समाज के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। चमार महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष और डॉ. अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष राजेश पहलवान ने बृहस्पतिवार को बताया कि बैठक में प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। चर्चा में भाजपा के 10 साल के शासन और उससे पहले के कांग्रेस के 10 साल के शासन काल पर मंथन होगा। इस दौरान यह फैसला लिया जाएगा कि किस दल का समर्थन करना है। बैठक पर कांग्रेस, भाजपा समेत सभी दलों की नजरें टिकी हैं।

Advertisement

Advertisement