मां वैष्णो सेवा समिति के सदस्यों की बैठक
सीवन (निस)
मां वैष्णो सेवा समिति के सदस्यों की बैठक सीवन में कंवल संदूजा के कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान कुलदीप शर्मा, ललित मेहता और वरिष्ठ सदस्य राजकुमार गोयल ने की। बैठक में माता वैष्णो देवी, कटरा (जम्मू-कश्मीर) में 28 दिसंबर से 1 जनवरी तक लगने वाले 4 दिवसीय भंडारे की तैयारियों की समीक्षा की गई। जानकारी देते हुए सदस्य कैलाश ग्रोवर और विपिन मुंजाल ने बताया कि यह भंडारा चरण पादुका, साझी छत, भूमिका मंदिर और कटरा में लगाया जाएगा, जिसकी औपचारिक मंजूरी श्राइन बोर्ड के सीईओ ने दे दी है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे हवन किया जाएगा और इसके बाद सुबह 9:30 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभा यात्रा के मुख्य अतिथि सांसद नवीन जिंदल होंगे। कार्यक्रम में नगर पालिका की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, चेयरमैन कैलाश भगत और अनाज मंडी प्रधान रामकुमार भी वशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर मास्टर राजकुमार रहेजा, राजेश खेत्रपाल, विनीत खुराना, राजीव गुप्ता, रविंद्र सिंघानिया, विशाल खेत्रपाल, गौरव सिंगला व ललित सेठी सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।