मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक

10:58 AM Nov 14, 2024 IST
भिवानी में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते सीजेएम पवन कुमार व पीएलए (लोक अदालत) के चेयरमैन हरचरण सिंह। -हप्र

भिवानी, 13 नवंबर (हप्र)
एडीआर सेंटर में चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीजेएम पवन कुमार ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। इस बैठक में पीएलए (लोक अदालत) के चेयरमैन हरचरण सिंह भी उपस्थित थे।उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को सलाह दी कि समय रहते सभी मामलों को न्यायालय में भेजने का काम सुनिश्चित करें, ताकि लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक मामले निपटाए जा सकें। सीजेएम पवन कुमार ने अधिकारियों से अपील की है कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान नागरिकों के मामलों का अधिकतम निपटारा करने की कोशिश करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक विभाग से संबंधित अधिकारियों को अपने मामलों को समय पर लोक अदालत में भेजने के लिए प्रेरित किया जाए।
उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी मामले में देरी न हो और उसे समय पर निपटाने की प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए। पीएलए चेयरमैन हरबंस सिंह ने बैठक में कहा कि लोक अदालत के माध्यम से अदालतों में लंबित मामलों की संख्या में भारी कमी लाई जा सकती है। बैठक के दौरान सीजेएम पवन कुमार और पीएलए चेयरमैन हरचरण सिंह ने लोक अदालतों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में इंश्योरेंस, बैंक, जनस्वास्थ्य विभाग, पुलिस, राजस्व, आरटीओ विभाग से संबंधित अधिकारियों मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement