मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

10 के अग्रोहा मेले में जींद की बड़ी भागीदारी के लिए हुई बैठक

11:22 AM Nov 06, 2024 IST

 

Advertisement

जींद, 5 नवंबर (हप्र)
अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार को जींद में अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में लगने वाले 41वें राष्ट्रीय मेले में जींद जिले की भागीदारी पर चर्चा हुई।
इस बैठक में रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बंसल, राजेश गोयल, बजरंग सिंगला, सुशील सिंगला, सोनू जैन, गोपाल जिंदल, मनीष गर्ग, रजत सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि 10 नवंबर को अग्रोहा धाम में राष्ट्रीय मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हरियाणा व आसपास के राज्यों के साथ- साथ पूरे देश से विभिन्न जातियों और धर्मों के लाखों श्रद्धालु और पर्यटक भाग लेंगे।
राष्ट्रीय मेले में 700 से ज्यादा सेवादारों की ड्यूटियां लगाई गई हैं, जो पूरी व्यवस्था संभालेंगे। अग्रोहा मेले में खाने, पीने, ठहरने, मंदिरों के दर्शन, पार्किंग, निशुल्क मेडिकल कैंप के साथ- साथ सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं।
मेले में आने- जाने के लिए अधिकतर जिलों से फ्री बस सेवा की सुविधाएं भी संबंधित जिला इकाइयों द्वारा की गई हैं।
सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक है मेला
प्रधान राजकुमार गोयल ने इस दौरान मेले के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला राष्ट्रीय स्तर पर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि सामुदायिक जुड़ाव का प्रतीक भी है। इस ऐतिहासिक मेले में अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक व एस्सल ग्रुप के चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा, अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग, महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र गोयल, प्रमुख उद्योगपति एवं हिसार से विधायक सावित्री जिंदल के अलावा काफी संख्या में देश के प्रमुख उद्योगपति, समाजसेवी और राजनेता इत्यादि भाग लेंगे।
देश के जाने- माने भजन गायक कन्हैया मित्तल भी इस राष्ट्रीय मेले भजनों की प्रस्तुति देंगे। समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया कि मेले का आयोजन अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग की देखरेख में होगा।

Advertisement
Advertisement