मीत हेयर ने सिसवां और बुधकी नदी का किया दौरा
चंडीगढ़ (निस) : पंजाब के जलस्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज यहां हुए नुक्सान और स्थिति का जायज़ा लेने के लिए रूपनगर जिले में सिसवां और बुधकी नदी का दौरा किया। मीत हेयर ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के साथ-साथ पंजाब में भारी बारिश पडऩे के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि दरियाओं में अधिक पानी आने के कारण ओवरफ्लो होकर पंजाब के बहुत इलाकों को पानी की मार झेलनी पड़ी। जल स्रोत मंत्री ने बताया कि विभाग की ओर से संपूर्ण तैयारी की गई है। अधिकारियों व कर्मचारियों को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिये युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिये गये हैं। अब स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है और लोगों को घबराने की ज़रूरत नहीं। जि़ला रूपनगर में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत कैंपों में रखा गया है, जहां उनके खाने-पीने और रहने का पूरा प्रबंध किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से आपदा फंड में से 33.50 करोड़ रुपए पहले ही जारी किये गए और 71 करोड़ रुपए ओर जारी करने की मंज़ूरी दी गई है।
मीत हेयर ने इस मौके बताया कि समय-समय पर जि़ला सिविल और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ ज़मीनी स्तर पर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं। इस मौके विधायक एडवोकेट दिनेश चड्ढा, डीसी डा. प्रीति यादव, एसएसपी विवेकशील सोनी, एसडीएम अमरीक सिंह आदि उपस्थित थे।