For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जींद जिला में 4 लाख 80 हजार 783 बच्चों को दी जाएगी दवा

08:54 AM Jan 23, 2024 IST
जींद जिला में 4 लाख 80 हजार 783 बच्चों को दी जाएगी दवा
जींद लघुसचिवालय में सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त के साथ मौजूद स्वास्थ्य अधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद(जुलाना), 22 जनवरी (हप्र)
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपायुक्त कैंप कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की । इस बैठक का मुख्य उदेश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास के साथ-साथ अन्य सम्बंधित विभागों के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारियों को आगामी 15 फरवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देना व इस कार्यक्रम का सफल बनाना था।
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि पेट में कीड़े होने की वजह से बच्चों में अनीमिया, भूख न लगना, पेट में दर्द की शिकायत रहती है। बच्चों में कृमि नियंत्रण से खून की कमी में सुधार तथा बेहतर पोषण स्तर होता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगर 15 फरवरी को किसी कारणवश कोई बच्चा दवा की डोज लेने बगैर रह जाता है तो उसे 20 फरवरी को मॉप अप डे पर यह दवा खिलाई जाए। उन्होंने बताया कि इस दवाई को खाली पेट नहीं खिलाया जाना चाहि, इसलिए वे पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि बच्चे ने सुबह का नाश्ता अवश्य किया हो। इस बार जिला में 1 से 19 साल तक के 4 लाख 80 हजार 783 चिन्हित बच्चों को एवं 19 से 24 साल की 36800 महिलाओं को यह दवाई खिलाई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐल्बेंडाजॉल की गोली सभी इंट भट्टे,सब्जी मंडी में काम करने वाले,मुर्गा व मछली पालन में काम करने वाले श्रमिकों तथा प्रवासी बच्चों के अलावा को यह दवा खिलाई जाएगी। जींद के सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल ने स्कूलों के मुखियाओं से इस अभियान में भरपूर सहयोग देने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस बच्चों को यह एल्बेंडा जोल की दवा खिलाने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को तैयारियां करने के लिए निर्देश दे दिये गए है। इस दिन विभाग द्वारा 30 ऐम्बूलेंस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की 12 हैल्थ टीमें अलर्ट मोड पर रहेंगी। बैठक में उप सिविल सर्जन डा. रमेश पांचाल,उप सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया, जिला शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी, डीपीओ सुलोचना कुण्डू,राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल सत्यवान मलिक समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement