For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पानीपत के बापौली में एमटी किट मिलने पर मेडिकल स्टोर को किया सील

07:29 AM Feb 06, 2024 IST
पानीपत के बापौली में एमटी किट मिलने पर मेडिकल स्टोर को किया सील
Advertisement

पानीपत (हप्र) : पानीपत के बापौली में जलमाना अड्डे पर स्थित एक शिव मेडिकल स्टोर को वहां पर खडे एक ग्राहक के पास एमटी किट मिलने पर सोमवार को टीम ने सील कर दिया और मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए बापौली के एमओ डा. सोमवीर ने बताया कि बापौली के एक मेडिकल स्टोर संचालक की एमटी किट बेचने को लेकर शिकायत मिली थी। उसके बाद सीएमओ ने पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. पवन, ड्रग कंट्रोलर डा. विजय राजे व उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम सोमवार को जलमाना अड्डा स्थित शिव मेडिकल स्टोर के पास पहुंची तो वहां पर फरमान नामक ग्राहक मिला और उसके पास एमटी किट थी, फरमान ने बताया कि उसने यह किट इसी मेडिकल स्टोर से खरीदी है। उसके उपरांत टीम ने कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया और मेडिकल स्टोर संचालक जीतू के खिलाफ ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×