For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मंदिर में लगा चिकित्सा शिविर, 300 पहुंचे जांच को

08:00 AM Jul 09, 2023 IST
मंदिर में लगा चिकित्सा शिविर  300 पहुंचे जांच को
भिवानी के तिगड़ाना गांव में शनिवार को चिकित्सा कैंप में विधायक बिशंबर वाल्मीकि अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 8 जुलाई (हप्र)
नगर की प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्था गिरिराज जागृति मिशन के तत्वावधान में जीएमसी सनराइज अस्पताल चिड़ियाघर रोड भिवानी की ओर से जरूरतमंदों का सम्मान अभियान के तहत शुक्रवार को गांव तिगड़ाना के बाबा परमहंस लटाधारी बिचला मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
इसमें 300 से अधिक मरीजों ने नि:शुल्क जांच व दवाइयों का लाभ लिया। कैंप में डा. कृतिका कंसल्टेंट फिजिशियन द्वारा मरीजों को नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही कैसे अपने स्वास्थ्य को बनाए रखें, इस बारे में भी सलाह दी गई। वरिष्ठ दंत रोग चिकित्सक डा. उमा डाबला द्वारा भी दंत रोगों की नि:शुल्क जांच की गई। कैंप के सफल संचालन में डा. सुरेंद्र यादव, जितेंद्र परमार, अंजू, अमन, नीर का विशेष योगदान रहा। कैंप के दौरान बवानीखेड़ा विधानसभा से विधायक विशंबर वाल्मीकि द्वारा भी स्वास्थ्य जांच करवाकर विशेष उपस्थिति दर्ज कराई गई। साथ ही गांव के सरपंच सुरेंद्र दहिया, दीपा तंवर, नरेंद्र तायल व रमेश वर्मा के साथ-साथ सभी ग्रामवासियों ने जीएमसी सनराइज अस्पताल की टीम को इस नि:शुल्क कैंप को आयोजित करने पर सम्मानित किया। जीएमसी सनराइज अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष डा. एमएल शर्मा ने कहा कि इस तरह के जनहित के कार्य हॉस्पिटल भविष्य में भी करता रहेगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement