मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव बलबेड़ा में मेडिकल शिविर, 250 मरीजों का हुआ परीक्षण

09:20 AM Nov 11, 2024 IST
संगरूर के गांव बलबेड़ा में मुफ्त मेडिकल कैंप के दौरान समाज सेवी मंजीत सिंह चौहान और अन्य सेवक। -निस

संगरूर, 10 नवंबर (निस)
गांव बलबेड़ा के गुरुद्वारा संत दरबार के अध्यक्ष और समाज सेवी मंजीत सिंह चौहान ने समाज सेवा के तहत एक मुफ्त मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में विशेष रूप से मधुमेह, रक्तचाप, हृदय और पेट संबंधी रोगों की निःशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर डॉ. राजवीर कौर (डेंटल सर्जन), डॉ. तजिंदर सिंह (घाव विशेषज्ञ) और अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 250 मरीजों का चिकित्सीय परीक्षण किया और उन्हें मुफ्त दवाएं दीं।
इस शिविर में मंजीत सिंह चौहान के साथ बाबा लखविंदर सिंह बलबेड़ा, बाबा हरपाल सिंह, बाबा मनप्रीत सिंह, बाबा मंगल सिंह, और सुखबीर सिंह बलबेड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा मनदीप सिंह हाजीपुर, विक्रमजीत सिंह राजा, राजबीर सिंह, गगनदीप, गुरध्यान सिंह, हरमनदीप सिंह, मनदीप सिंह, निर्मल सिंह, बलविंदर सिंह, गुरजीत सिंह और प्रेम सिंह ने भी शिविर में भाग लिया और अपनी सेवाएं दीं।

Advertisement

Advertisement