शेरगढ़ स्कूल में मेडिकल शिविर, 168 छात्रों की जांच
डबवाली (निस)
लायंस क्लब अक्स द्वारा ‘आपका स्वस्थ्य, हमारी प्रतिबद्धता’ थीम पर गांव शेरगढ़ के राजकीय मिडल स्कूल में ‘स्वस्थ दृष्टि-सुदृढ़ दृष्टिकोण’ विषय पर विचार-गोष्ठी व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. एमएल बाघला, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. ऋृषभ मित्तल व डाॅ. प्रणव सचदेवा ने 168 बच्चों की जांच की व उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई। जांच में 38 छात्रों की नज़र कमजोर पाई गयीं। क्लब द्वारा उन्हें नजर के नंबर अनुसार निशुल्क चश्में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. एमएल बाघला ने बच्चों को आंखों की देखभाल बारे जागरूक किया। उन्होंने बच्चों से मोबाइल व टीवी कम से कम प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। डाॅ. ऋषभ मित्तल ने बच्चों को नियमित रूप से ब्रश करने व दांतों की साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। स्कूल के मुख्याध्यापक गुरमीत सिंह और क्लब के अध्यक्ष ऋषि मित्तल ने सभी का धन्यवाद किया।