मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ ने किया प्रदर्शन

07:19 AM Aug 14, 2024 IST
संगरुर के सिविल अस्पताल परिसर में रोष प्रदर्शन करते सरकारी अस्पतालों के कर्मचारी। -निस

संगरुर (निस) : पश्चिम बंगाल के एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय घटना के विरोध में पीसीएमएसए संगरूर के आह्वान पर आज जिलाभर में सरकारी अस्पतालों के सभी मेडिकल, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ ने दो घंटे के लिए ओपीडी सेवाएं बंद कर दीं गेट पर ममता सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। इस अवसर पर पीसीएमएसए संगरूर के उपाध्यक्ष डाॅ. विक्रमपाल सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विनोद कुमार ने कहा कि देश में ऐसी घटनाओं का होना समाज पर कलंक है। इस अवसर पर एलएचवी एवं एएनएम यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा अरोड़ा, बलविंदर कौर तूर, आशा फैसिलिटेटर एवं कन्वीनर आशा यूनियन राणो खेड़ी गिलां, बलविंदर कौर एलएचवी एवं एएनएम ब्लॉक अध्यक्ष भवानीगढ़ ने भी अपने साथियों के साथ इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement