For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बहादुरगढ़ में पदक विजेता तैराकों काे किया सम्मानित

10:07 AM Oct 21, 2024 IST
बहादुरगढ़ में पदक विजेता तैराकों काे किया सम्मानित
बहादुरगढ़ में रविवार को विजेता तैराकों का स्वागत करते एचएसए महासचिव अनिल खत्री और साथी तैराक। निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 20 अक्तूबर (निस)
सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता व इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर लौटे सक्षम, प्रियांशी और सोनू दलाल का शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री और साथी तैराकों ने नेशनल पदक विजेता तैराकों को फूलमाला पहनाकर और मिठाई खिलाक बधाई दी।
एकेडमी के तैराकों ने सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य सहित 5 पदक हासिल किए हैं। इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग प्रतियोगिता में सोनू दलाल ने 3 रजत और 3 कांस्य पदक हासिल कर एकेडमी का नाम रोशन किया है। सोनू दलाल ने 100 मीटर और 400 मीटर फ्री स्टाइल में रजत पदक, आईएम स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। बटर फ्लाई की 500 और 100 मीटर इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया है। साथ ही 200 मीटर फ्री स्टाइल में भी कांस्य पदक हासिल किया है। एकेडमी निदेशक और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि इंटर यूनिवर्सिटी स्विमिंग प्रतियोगिता 8 से 9 अक्तूबर तक रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में हुई थी। वहीं, सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप 11 से 14 अक्तूबर तक ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के ब्वायज अंडर 17 ग्रुप में सक्षम ने 200 मीटर फ्री स्टाईल में स्वर्ण पदक हासिल किया। 800 मीटर फ्री स्टाइल में रजत और 400 मीटर फ्री स्टाईल में कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स अंडर 19 कैटगरी में प्रियांशी ने 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में स्वर्ण और 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में रजत पदक हासिल किया है। अनिल खत्री ने बताया कि हरियाणा तैराकी संघ अपने प्रधान सांसद धर्मबीर सिंह की अगुवाई में तैराकों को बेहतर सुविधाएं देने का काम कर रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement